Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऋतिक रोशन को लगी चोट, 'वॉर 2' की शूटिंग पर रोक

Tripada Dwivedi
10 March 2025 8:30 PM IST
ऋतिक रोशन को लगी चोट, वॉर 2 की शूटिंग पर रोक
x

मुंबई। ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'वॉर' का अगला भाग 'वॉर 2' दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह बड़ी फिल्म इस साल रिलीज होनी है और ऋतिक लगातार इसकी शूटिंग में व्यस्त थे। मगर अब फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। ऋतिक रोशन को चोट लगने के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

कैसे लगी ऋतिक को चोट?

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर के साथ एक जोशीले डांस गाने की शूटिंग कर रहे थे। इस गाने में जबरदस्त डांस सीक्वेंस है, जिसके लिए ऋतिक ने काफी मेहनत की। रिहर्सल के दौरान उनके पैर में चोट लग गई, जिससे उन्हें काफी असहज महसूस हुआ। डॉक्टरों ने उनकी जांच करने के बाद चार हफ्ते के आराम की सलाह दी है।

अब गाने की शूटिंग मई में फिर से शुरू होगी। ऋतिक फिलहाल आराम पर फोकस करेंगे, ताकि पूरी तरह से ठीक होकर दोबारा धमाकेदार अंदाज में वापसी कर सकें।

Next Story