Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हाउसफुल 5 के टीजर को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, जल्द ही देखने को मिलेगी पहली झलक

Aryan
29 April 2025 4:12 PM IST
हाउसफुल 5 के टीजर को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, जल्द ही देखने को मिलेगी पहली झलक
x
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री होगी।

मुंबई। बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' का पांचवां भाग यानी 'हाउसफुल 5' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। अक्षय कुमार की इस मूवी के फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है। ऐसे में फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल इस फिल्म के टीजर को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।

जल्द देखने को मिलेगा टीजर

'हाउसफुल 5' का टीजर 28 अप्रैल 2025 को पास किया गया है। इस टीजर की लंबाई एक मिनट 19 सेकंड है। इसे यू/ए 16+ रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को यह फिल्म माता-पिता की देखरेख में देखनी होगी। फिल्म का टीजर जल्द ही सामने आएगा। फिल्म की पहली झलक पाने के लिए फैंस काफी उत्साहित है।

सितारों की भरभार, डबल धमाल

'हाउसफुल 5' में सितारों की भरमार है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, रंजीत, और आकाशदीप साबिर जैसे सितारे इस फिल्म में नजर आएंगे। इतने सितारों को एक साथ देखना फैंस के लिए एक तोहफे जैसा है।

क्या है फिल्म की कहानी

'हाउसफुल 5' की कहानी एक क्रूज के इर्द-गिर्द घूमती है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री होगी। कहानी में ज्यादातर किरदार संदिग्ध होंगे, जबकि दो अभिनेता पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे। यह नया ट्विस्ट दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सस्पेंस का तड़का भी देगा। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। वहीं, साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Story