
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Horoscope : मेष से...
Horoscope : मेष से लेकर मीन तक कैसा रहेगा आपका दिन, जानें किन्हें मिलेगी नौकरी में प्रमोशन

मेष राशि के जातको को आज काम काफी मेहनत के बाद पूरे होते दिख रहे हैं। आपको अपने रुके हुए धन की प्राप्ति होने की संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक समस्याएं भी दूर होंगी और आपके शत्रु आपको अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपको कोई नया काम थोड़ा सोच समझकर करना होगा। आप किसी के प्रति अपने मन में ईर्ष्या द्वेष की भावना नहीं रखे।
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। आपको कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। यदि आप अपने घर मकान का निर्माण कर रहे थे, तो वह भी काफी हद तक पूरा हो सकता है। आपके कुछ खर्चों को लेकर आप थोड़ा कटौती करें, क्योंकि कुछ बेफिजूल के होंगे। आप किसी इन्वेस्टमेंट को करने से पहले वरिष्ठ सदस्यों से सलाह ले।
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुख समृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी भौतिक सुख सुविधा बढ़ेंगी। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहा सुनी होने की संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के बेहतर रहेंगे। आपको अपने बॉस की किसी भी बात को इग्नोर नहीं करना है। आपको कोई पुराना मित्र आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकता है।
कर्क राशि के जातकों के लिए आज कुछ नई संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे आगे न बढ़ाये। आपके परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले।
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा और आप किसी प्रॉपर्टी से संबंधित मामले को लेकर काफी टेंशन में रहेंगे, क्योंकि उसमें आपको कोई भारी नुकसान होने की संभावना है। आप कोई समाज के हित के लिए कार्य करेंगे, जिससे आपके सहयोगियों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपको कोई काम पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आपको कोई लोन लेना पड़ सकता है।
कन्या राशि के जातकों को आज लोगों का समर्थन मिलेगा। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। आपके धन आगमन के रास्ते बनेंगे। आपको अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाना होगा। आपकी सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी अनजान व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।
तुला राशि के जातकों के लिए आज काफी संघर्ष से राहत मिलेगा। आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आपको अपने सहयोगियों से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी। आपके मन में किसी बात को लेकर टेंशन है, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपके जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में ढील बिल्कुल ना दें।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज सुखद परिणाम लेकर आएगा। आप किसी से काम को लेकर सलाह ले, तो उसमें अपना दिमाग अवश्य लगाएं। आप अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटाने की कोशिश करें। कार्य क्षेत्र में कोई आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है। आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है।
धनु राशि के जातकों का मनोबल आज ऊंचा रहेगा। आपको कुछ नए कामों को करने का मौका मिलेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने विरोधियों पर भी विजय प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
मकर राशि के वालों को आज बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन्हें अच्छा प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप अपने गुप्त शत्रुओं से सावधानी बरतें। आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। संतान को आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाने के बारे में सोच सकते हैं।
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने आवश्यक कामों को पूरा करने की कोशिश मे लगे रहेंगे। किसी नए घर, मकान, दुकान आदि की आप खरीदारी कर सकते हैं। आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है। आपके मन में खुशियां भी भरपूर रहेंगी। आपके बॉस भी आपके कामों से खुश रहेंगे। आपके प्रमोशन मिलने की संभावना है।
मीन राशि के जातको के लिए आज आप अपने कामों को थोड़ा सावधानी से निपटाये और धन संबंधित मामलों में आप बड़े सदस्यों से सलाह मशवरा करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद खड़ा होने की संभावना है। आपको धैर्य और साहस के साथ अपने कामों को निपटाना होगा।