
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Horoscope: मेष से मीन...
Horoscope: मेष से मीन तक कैसा रहेगा आपका दिन, जानें किन्हें जीवनसाथी से मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट

मेष राशि के लोगों को आज व्यापार में आपको प्रसन्नता मिलने से खुशी होगी। आप परिवार में किसी सदस्य के प्रति अपने मन में कोई ईर्ष्या द्धेष की भावना ना रखें। आपकी साथ और सम्मान बढ़ने से खुशियां रहेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होने की जरूरत है। आप अपनी पर्सनल बातें घर से बाहर न जाने दें।
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, आप ध्यान दूसरे कामों पर हो सकता है परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी।
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है। कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात होंगी। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप अपनी शौक मोज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे बाद में आपको समस्या हो सकती है।
कर्क राशि वालों का आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम को करने का सोचा है, तो उसके लिए आप पूरी जांच पड़ताल करें। माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं। जिसमें आपको ढील बिल्कुल नहीं देनी है। आपका किसी घर, मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपका धन खर्च बढ़ सकता है।
सिंह राशि आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपको बेवजह की अफवाहों से दूर रहने की आवश्यकता है और आप किसी से बातचीत बहुत ही देखभाल कर करें। आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर थोड़ी ढील दे सकते हैं, जिससे उन्हें परीक्षाओं को देने में समस्या आए। आपको बेवजह टेंशन लेने के कारण सिर दर्द अधिक रहेगा।
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का सामान्य रहने वाला है। वैवाहिक जीवन मे खुशनुमा रहेगी। आज आप अपने पारिवारिक मामलों को घर से बाहर न जाने दें। आप किसी सामाजिक आयोजन में बढ चढ़कर हिस्सा लें। आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। माता पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे।
तुला राशि आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा। कार्य क्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलने से आपका मान सम्मान बढेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की आपसे अंडरस्टैंडिंग अच्छी रहेगी, जिससे आप अपने भविष्य को भी बेहतर बना सकेंगे। आप अपने जरूरी मुद्दों को लेकर अपने भाई बहनों से बातचीत कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका किसी काम का पूरा होने में भी समस्या आ रही थी, तो वह भी आसानी से पूरा हो सकता है। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी यदि किसी से कहा सुनी हुई थी, तो वह भी दूर हो सकती है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा।
धनु राशि आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। किसी संपत्ति संबंधित वाद विवाद में आपको जीत मिलेगी। आपको अपने आवश्यक खर्चों की पूरी जांच पड़ताल करनी होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी से बेवजह वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। कामों को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं बल्कि सावधानी बरतें। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपके मन मे प्रेम और सहयोग बना रहेगा।
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपको धन संबंधित कोई सलाह मिले, तो आप उसे पर अमल बिल्कुल ना करें। पार्टनरशिप में काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन तनावग्रस्त रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलेगी। निजी जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ आप मेल जोल से आगे बढ़ेंगे। माताजी से किए हुए वादे को आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। ससुराल पक्ष के लोगों से आप मेल मिलाप कराने जा सकते हैं।