Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हनी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, साइबर सेल ने भेजा समन, जानें क्या है मामला

Varta24 Desk
22 Feb 2025 11:41 AM IST
हनी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, साइबर सेल ने भेजा समन, जानें क्या है मामला
x

मुंबई। रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट को लेकर मुंबई साइबर सेल ने टिकट एजेंसी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसमें कॉन्सर्ट के लिए बिना नाम लिखे टिकट बेचने का आरोप है। इसको लेकर मुंबई साइबर सेल ने टिकट एजेंसियों को आगाह किया था। वहीं हनी सिंह के कान्सर्ट को लेकर जौमैटे टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने फिर से बिना नाम लिखे टिकट बेचे, जिस कारण मुंबई साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी जायसवाल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा और उसका जवाब मांगा है।

कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की कालाबाजारी का आरोप

बता दें 'कोल्डप्ले बैंड' के भारत दौरे के दौरान कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की कालाबाजारी होने की घटना सामने आई थी। इस विवाद को लेकर मुंबई साइबर सेल ने सख्ती दिखाई थी। इसके साथ ही टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुक माइशो और जौमैटो को बड़े इवेंट्स में टिकट पर खरीददार का नाम प्रिंट करके बेचने की हिदायत दी थी। टिकट मामले पर महाराष्ट्र साइबर सेल जल्द ही एक श्वेत पत्र जारी करने वाली है, जिसे सभी टिकटिंग प्लेटफॉर्म के ऑपरेटर्स से इनपुट लेकर तैयार किया गया है। यह श्वेत पत्र लीगल फॉर्म में होगा, जिसमें टिकटिंग सिस्टम के बदलावों को लिखा जाएगा। गायक हनी सिंह 'मिलिनेयर इंडिया टूर' आयोजित कर रहे हैं। जिसके दो कॉन्सर्ट महाराष्ट्र राज्य में आयोजित होने वाले हैं। एक कॉन्सर्ट 22 फरवरी को मुंबई में वहीं दूसरा कान्सर्ट पुणे में 14 मार्च को आयोजित होने वाला है।

Next Story