
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गृह मंत्री ने कहा-...
गृह मंत्री ने कहा- तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा होनी चाहिए,सीएम पर किया वार

चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के सीएम पर हमला किया है। उन्होंने एम. के. स्टालिन पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा शुरू करना चाहिए। इस दौरान गृह मंत्री ने भाषा के मुद्दे पर स्टालिन के हिंदी विरोध को लेकर सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बदलाव किए और अब यह सुनिश्चित किया है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उम्मीदवार अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं।
तमिलनाडु ने हर क्षेत्र में भारतीय संस्कृति को किया मजबूत
चेन्नई के पास रानीपेट में आरटीसी थक्कोलम में सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा में उत्तर पुस्तिका तमिल में भी लिखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से छात्रों के लाभ के लिए राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करने की अपील करता हूं।
दरअसल गृह मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति ने भारत की सांस्कृतिक धारा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चाहे वह प्रशासनिक सुधार की हो या आध्यात्मिक ऊंचाइयों को प्राप्त करना हो, शिक्षा हो या राष्ट्र की एकता और अखंडता हो, तमिलनाडु ने हर क्षेत्र में भारतीय संस्कृति को मजबूत किया है। इस कार्यक्रम में अर्द्धसैनिक बल के टुकड़ियों का मार्च पास्ट, योग प्रदर्शन और कमांडो अभियान का प्रदर्शन किया गया।