Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Hit And Run Case: जयपुर कार हादसे में 3 लोगों की मौत पर परिजनों ने किया बवाल, सियासत के भेट चढ़ा केस, MLA पर लगा यह आरोप

Varta24 Desk
8 April 2025 1:30 PM IST
Hit And Run Case: जयपुर कार हादसे में 3 लोगों की मौत पर परिजनों ने किया बवाल, सियासत के भेट चढ़ा केस, MLA पर लगा यह आरोप
x


जयपुर। जयपुर से हिट एंड रन केस का दर्दनाक हादसा सामने आया है। बेकाबू कार नाहरगढ़ रोड पर पैदल यात्रियों को रौंदते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हिट एंड रन मामले के घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। इस मामले को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। इसको लेकर जमकर बवाल हो रहा है। यहां तक कि अब मामला हिन्दू और मुस्लिम तक पहुंच गया है।

जयपुर में प्रदर्शन, लोगों की नाराजगी चरम पर

दरअसल, इस हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद शहर के लोगों की नाराजगी चरम पर पहुंच गया है। हादसे के बाद जयपुर में प्रदर्शन चल रहा है। जयपुर के नाहरगढ़ थाने के सामने लोग जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पीड़ित के परिजनों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा और नौकरी मिले। बीजेपी के कार्यकर्ता भी प्रोटेस्ट में शामिल हैं। इस हादसे के आरोपी का नाम उस्मान है।

कांग्रेस विधायक पर आरोपी का साथ देने का आरोप

बता दें कि यह हादसा अब राजनीति रुप ले लिया है। जहां कांग्रेस विधायक पर आरोप है कि वह आरोपी का सपोर्ट कर रहे हैं जबकि पीड़ित के परिजनों के हंगामे में बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। हालांकि विधायक ने इस मामले ने कहा कि है वो वहां घायलों की मदद करने गए थे।

बता दें कि जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर हिट एंड रन के इस मामले में SMS पुलिस स्टेशन उपनिरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया, नाहरगढ़ क्षेत्र से हिट-एंड रन मामला सामने आया है। घटना में 8 लोग घायल हुए हैं जबकि इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

आरोपी ने फुटपाथ पर चल रहे कई लोगों को कुचला

हालांकि अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही जयपुर पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चलता है कि चालक ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो दिया।

जयपुर पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक ने बालाजी मोड़ के पास इस हादसे को अंजाम दिया है। हिट एंड रन हादसे में आरोपी ने फुटपाथ पर चल रहे 6 लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी चालक घटना के बाद गाड़ी से उतरकर भागने कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी कार को सीज कर दिया है।

Next Story