Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इजरायल और हमास के बीच ऐतिहासिक सीजफायर समझौता, बंधकों और कैदियों की रिहाई जल्द शुरू होगी

Tripada Dwivedi
16 Jan 2025 12:11 AM IST
इजरायल और हमास के बीच ऐतिहासिक सीजफायर समझौता, बंधकों और कैदियों की रिहाई जल्द शुरू होगी
x

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों से जारी युद्ध पर विराम लगाते हुए सीजफायर समझौता हो गया है। मंगलवार को हमास ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके बाद बंधकों और कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

समझौते के तहत हमास, गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा, वहीं इजरायल भी हमास के कई कैदियों को रिहा करेगा। पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। इसके बदले इजरायल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। समझौते के 15 दिन बाद शेष बंधकों को छोड़ा जाएगा।

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बना लिए गए थे। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमला कर दिया, जिसमें अब तक 46,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में युद्धविराम लागू होने की संभावना है। राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को इस ऐतिहासिक समझौते पर बयान देने की तैयारी में हैं।

इस समझौते में हजारों विस्थापित गाजा निवासियों की घर वापसी, सैकड़ों फिलिस्तीनी बंदियों की रिहाई और हमास द्वारा बंधकों की क्रमिक रिहाई को शामिल किया गया है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमने मध्य पूर्व में बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौता किया है। उन्हें जल्द ही रिहा किया जाएगा।

Next Story