
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- फराह खान के खिलाफ...
फराह खान के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे हिंदुस्तानी भाऊ, जानें होली पर फराह की आपत्तिजनक टिप्पणी!

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। दरअसल, ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट रह चुके विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के होली स्पेशल एपिसोड के दौरान फराह खान ने होली को “छपरियों का पसंदीदा त्योहार” कहा था। यह एपिसोड 20 फरवरी को प्रसारित किया गया था। इसके बाद उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए। इसके चलते हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए लेकिन उनका दावा है कि शिकायत के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अब उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनका मानना है कि फराह खान की इस टिप्पणी से हिंदू समुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई है।