Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रमज़ान के दौरान हिना खान ने किया उमराह

DeskNoida
17 March 2025 10:30 PM IST
रमज़ान के दौरान हिना खान ने किया उमराह
x
हिना ने बताया कि उनका उमराह करने का फैसला आखिरी समय में लिया गया था।

अभिनेत्री हिना खान ने रमज़ान महीने में एक और उमराह अदा किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए यह बात साझा की।

हिना ने मक्का से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा,

"दिल में आरज़ू जगी, अल्लाह ने क़बूल फ़रमाई, अल्हमदुलिल्लाह.. #RamadanUmrah2025"।

उन्होंने अपनी पोस्ट का समय 6:03 AM दिया।

इसके बाद उन्होंने मक्का से एक और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

"आज सुबह तहज्जुद और फज्र की नमाज़ मताफ़ में अदा की.. अल्हमदुलिल्लाह।"

इस वीडियो का समय 5:13 AM था।

हिना ने यह भी बताया कि उनका उमराह करने का फैसला आखिरी समय में लिया गया था।

रंगे हुए नाखूनों की सच्चाई बताई

कल हिना ने अपनी रंगे हुए नाखूनों को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नाखूनों की क्लोज़-अप तस्वीर साझा की।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने नाखूनों पर नेल पेंट नहीं लगाया है, बल्कि कीमोथेरेपी के कारण उनके नाखूनों का रंग बदल गया है।

उन्होंने लिखा, "बहुत से लोग, यहां तक कि मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं... मैं कोई नेल पॉलिश नहीं लगा रही हूँ... भला मैं नेल पेंट लगाकर नमाज़ कैसे पढ़ सकती हूँ? थोड़ा दिमाग़ लगाओ मेरे प्यारे साथियों।"

हिना ने आगे लिखा, "नाखूनों का रंग बदलना कीमोथेरेपी का एक आम साइड इफेक्ट है। मेरे नाखून अब कमज़ोर, रूखे हो गए हैं और कई बार नेल बेड से अलग भी हो जाते हैं। लेकिन लेकिन लेकिन... अच्छी खबर यह है कि यह सब अस्थायी है। याद रखो, हम हील हो रहे हैं... अल्हमदुलिल्लाह।"

गौरतलब है कि इस्लाम में रंगे हुए नाखूनों (नेल पॉलिश) के साथ नमाज़ अदा करना जायज़ नहीं माना जाता।

रॉकी जायसवाल ने दी हिना को हिम्मत

काम की बात करें तो हिना खान हाल ही में "सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया" के एक एपिसोड में नज़र आईं।

शो के दौरान हिना ने अपने सपोर्टिव पार्टनर रॉकी जायसवाल के बारे में बात की, जिन्होंने उनकी कैंसर की लड़ाई में उनका भरपूर साथ दिया।

हिना ने कहा, "मेरे शरीर पर निशान हैं, मुझे सर्जिकल ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा। लेकिन रॉकी ही हैं जो उन ज़ख्मों को भरने में मेरी मदद कर रहे हैं। वह मुझसे ज़्यादा ध्यान से उन निशानों को देखते हैं और रोज़ पूछते हैं - आज कैसा लग रहा है? पहले से बेहतर है? मुझे अब भी खुद को आईने में देखना मुश्किल लगता है, लेकिन वह बिना झिझक मेरी देखभाल करते हैं। वह बाथरूम में जाकर चुपचाप रोते हैं और फिर बाहर आकर मुझे संभालते हैं। वह मेरे लिए पहले से भी ज़्यादा प्यार करने लगे हैं।"

Next Story