Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गृह मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग, देशभर में अलर्ट जारी, जम्मू और कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी

Varta24 Desk
29 April 2025 6:37 PM IST
गृह मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग, देशभर में अलर्ट जारी, जम्मू और कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी
x
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में 13 जगहों पर छापेमारी की, ताकि आतंकवादी ठिकानों का पर्दाफाश किया जा सके और आतंक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में बैठकों का दौर जारी है। वहीं इस हमले के बाद देशभर में लोगों को अंदर आक्रोश चरम पर है। देश में सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने की है।

सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल

बता दें कि इसमें बीएसएफ, एनएसजी और असम राइफल्स के प्रमुखों के साथ-साथ एसएसबी और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। मिली जानकारी अनुसार, यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।

वहीं इस बैठक में बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, एनएसजी के प्रमुख ब्रिघु श्रीनिवासन, असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा और एसएसबी की अतिरिक्त महानिदेशक अनुपमा नीलेकर चंद्रा मौजूद थीं।

13 जगहों पर की छापेमारी

वहीं जम्मू और कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में 13 जगहों पर छापेमारी की गई, ताकि आतंकवादी ठिकानों का पर्दाफाश किया जा सके और आतंक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही, श्रीनगर पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सहयोगियों के घरों पर व्यापक छापेमारी की। मामले में जारी पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीनगर पुलिस ने 63 व्यक्तियों के घरों की तलाशी ली।

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी कानूनी प्रक्रिया के तहत और जम्मू और कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में की गई, ताकि हथियार, दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि जमा किए जा सकें और किसी भी संभावित आतंकवादी गतिविधि को रोकने के लिए सबूत जुटाए जा सकें।

Next Story