
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी की अध्यक्षता...
पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS की हाई लेवल मीटिंग शुरू! हो सकते हैं कई अहम फैसले

नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक हो रही है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अधिकारी मौजूद हैं। CCS की मीटिंग में पाकिस्तान से राजनयिक रिश्ते खत्म करने पर फैसला हो सकता है। वहीं CCS की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दी है।
1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया
मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम हमले के बाद भारत कड़े कदम उठा सकता है। इस बैठक में सिंधु जल समझौते पर भी बड़ा फैसला हो सकता है। यहां तक कि भारत P-5 में पाकिस्तान को बेनकाब कर सकता है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने घाटी से 1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें वो लोग शामिल हैं जो ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) हैं या फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने सर्वदलीय बुलाई बैठक
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा, मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद , केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पुष्टि की कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइन ऑपरेटरों को हवाई किराए में बढ़ोतरी न करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। वहीं आज सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीनगर से 20 उड़ानें भरी गईं, जिनमें कुल 3,337 यात्री थे।
प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं
बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि इस भयानक आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं। राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से बात की है। हम सरकार और भारत के लोगों को जो भी सहायता और मदद दे सकते हैं, वह दे रहे हैं।