Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हे मां ! अपने नवजात को ‘बदसूरत’ कहने पर यूके की महिला हुई ट्रोल, सोशल मीडिया पर उठी आलोचनाओं की सुनामी

Varta24 Desk
24 April 2025 8:30 PM IST
हे मां ! अपने नवजात को ‘बदसूरत’ कहने पर यूके की महिला हुई ट्रोल, सोशल मीडिया पर उठी आलोचनाओं की सुनामी
x

नई दिल्ली (शुभांगी)। ब्रिटेन की एक युवा मां को अपने नवजात बेटे को “बदसूरत” कहने के चलते सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। 20 वर्षीय जेस नामक महिला ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को जन्म के तुरंत बाद “बदसूरत” महसूस किया, जिससे इंटरनेट पर बहस छिड़ गई।

वीडियो में जेस ने कहा, “उसकी नाक बहुत बड़ी है… वो बहुत ही बदसूरत है। “ उन्होंने आगे बताया कि डिलीवरी के बाद वह कुछ समय तक अपने बच्चे को देखकर रोती रहीं क्योंकि उन्हें वह खूबसूरत नहीं लगा। यह वीडियो टिक-टॉक पर पोस्ट किए जाने के बाद 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया और कई यूज़र्स ने इसे “क्रूर” और “ह्रदयहीन” बताया।

हालांकि, कुछ घंटों के भीतर जेस ने माना कि उनका यह भावनात्मक व्यवहार प्रसव के बाद के हार्मोनल बदलावों की वजह से था और बाद में उन्होंने अपने बच्चे को बेहद प्यारा पाया। उन्होंने लोगों से समझदारी की अपील करते हुए कहा कि वह postpartum के दौर से गुजर रही थीं।

आलोचना का सिलसिला

यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दी। किसी ने जेस को बच्चे की “पहली बुली” कहा तो किसी ने इसे बच्चे के आत्मसम्मान को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। एक यूज़र ने लिखा, “कल्पना कीजिए जब वह बच्चा बड़ा होकर देखेगा कि उसकी मां ने उसके बारे में यह सब कुछ सबके सामने कहा है।“

सोशल मीडिया ट्रेंड: Ugly Baby Challenge

यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी तरह का ट्रेंड ‘अगली बेबी चैलेंज’ के नाम से सोशल मीडिया पर देखा गया है, जहां माता-पिता अपने बच्चों की कम आकर्षक तस्वीरें साझा कर मजाकिया कैप्शन लिखते हैं। कई लोग इस चलन को हास्य के नाम पर असंवेदनशीलता मानते हैं।

अन्य माताएं भी हुई शामिल

जेस के अलावा इंग्लैंड की एक अन्य महिला एमिली क्रॉसन ने भी अपने नवजात को “गार्डन ग्नोम” जैसा बताया था। हालांकि उनका उद्देश्य भी मजाक करना था, लेकिन कई लोगों ने इसे बच्चों के प्रति असंवेदनशीलता बताया।

अस्पताल कर्मियों की सलाह

अमेरिका की एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल मिकी राय के अनुसार, अस्पतालों में एक अनकहा नियम होता है - “अगर बच्चा प्यारा है तो कह दो, लेकिन अगर नहीं है, तो माता-पिता से कहो कि बच्चा बिल्कुल उनकी तरह दिखता है।“

Next Story