Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नीतीश के नाम पर ना-नुकुर: सीएम फेस को लेकर बीजेपी अध्यक्ष के बयान से गरमाई राजनीति,जानें पूरा मामला

Varta24 Desk
28 Feb 2025 3:56 PM IST
नीतीश के नाम पर ना-नुकुर: सीएम फेस को लेकर बीजेपी अध्यक्ष के बयान से गरमाई राजनीति,जानें पूरा मामला
x

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमा गई है। दरअसल,सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को सहयोगी दल बीजेपी ने जोर का झटका दिया है। बिहार के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनाव तो लड़ा जाएगा लेकिन बिहार में चुनाव के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। यह बयान नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को झटका देने वाला है।

बता दें बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया है कि तो मैं मानता हूं कि सही है। हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने तय कर दिया है। आगे चुनाव के बाद रिजल्ट जब आएगा तो निश्चित तौर पर विधायकों की सहमति से आने वाले समय में पार्टी तय करेगी। एनडीए के लोग तय करेंगे।

हालांकि कहा तो यह भी जा रहा सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी राजनीति में आ सकते हैं। वहीं पिछले कुछ समय से निशांत कुमार बयान देते हुए देखा जा रहा है जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, निशांत को राजनीति में आना चाहिए वो मेरे भाई जैसे हैं।

हमारे लिए नीतीश कुमार कोई बड़ा मुद्दा नहीं

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि यह तो नीतीश कुमार को तय करना है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं। हमारे लिए नीतीश कुमार कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं। हमारे लिए बिहार की जनता मुद्दा है।

दरअसल, दिलीप जायसवाल ने बयान देने के बाद फिर से सफाई दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने यह कहा है कि ये फैसला दिलीप जायसवाल नहीं लेता है, लेकिन मैंने दूसरी लाइन स्पष्ट कही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम आज बिहार को चला रहे हैं और चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं।

Next Story