- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- महाकुंभ भगदड़ पर हेमा...
महाकुंभ भगदड़ पर हेमा मालिनी ने दिया विवादित बयान, कहा-घटना इतनी बड़ी नहीं थी
नई दिल्ली। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान भगदड़ पर विवादित बयान दिया, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि यह घटना "बहुत बड़ी घटना नहीं थी" और इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है।
अभिनेत्री ने महाकुंभ के दौरान हुई धक्का-मुक्की पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हम भी कुंभ गए थे। हमने संगम में स्नान किया। यह एक दुखद घटना थी, लेकिन इतनी बड़ी नहीं थी। सब कुछ व्यवस्थित था। उन्होंने इस स्थिति के बारे में अपनी सीमित जानकारी स्वीकार की, लेकिन यह जोर दिया कि इसे बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। मालिनी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में पवित्र स्नान के लिए जा रहे हैं और अगर स्थिति अनियंत्रित होती, तो प्रधानमंत्री वहां नहीं जाते।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा संसद में इस हादसे पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यादव का काम केवल नकारात्मक बातें करना है और यह भी दोहराया कि घटना तो हुई थी, लेकिन इसे जितना दिखाया जा रहा है, वह उतना बड़ा नहीं था।
हेमा मालिनी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के नाकारेपन की वजह से कुंभ में बड़ी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ी। इस बेहद दुखद घटना पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि ये इतनी बड़ी घटना नहीं थी, इसको बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है। ये बयान बेहद शर्मनाक है, संवेदनहीनता की इंतेहा है।