Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी हो गए धड़ाम

Aryan
17 Feb 2025 12:50 PM IST
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी हो गए धड़ाम
x

नई दिल्ली। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है। यहां तक कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए। वही सेंसेक्स 297.8 अंक गिरकर 75,641.41 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 119.35 अंक गिरकर 22,809.90 अंक पर पहुंच गया है। हालांकि रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.68 डॉलर पर पहुंच गया। जबकि विदेशी पूंजी की सतत निकासी इसकी मुख्य वजह रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,294.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बता दें कि बाजार की चाल बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 297.8 अंक की गिरावट के साथ 75,641.41 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 119.35 अंक फिसलकर 22,809.90 अंक पर रहा। वहीं शुरुआती सौदों के बाद दोनों बाजारों में और गिरावट आई है। सेंसेक्स 476.70 अंक की गिरावट के साथ 75,470.18 अंक पर आ गया है, जबकि निफ्टी 146.80 अंक फिसलकर 22,782.45 अंक पर कारोबार करने लगा।

इन कंपनियों को हुआ भारी नुकसान

दरअसल, सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। जबकि बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई है।

Next Story