Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजस्थान विधानसभा के बाहर विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प , बना नया इतिहास, जानें कैसे?

Varta24 Desk
25 Feb 2025 12:46 PM IST
राजस्थान विधानसभा के बाहर विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प , बना नया इतिहास, जानें कैसे?
x

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज एक नया इतिहास बन गया। दरअसल विधानसभा की कार्यवाही बिना प्रतिपक्ष के ही आज शुरू हुई। वहीं निलंबित सदस्यों के विधानसभा में घुसने को लेकर आज कांग्रेस विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प हो गई। इसके बाद कांग्रेस विधायक विधानसभा आवास में धरने पर बैठ गए हैं। वे मांग कर रहे हैं कि विधायकों का निलंबन वापस लिया जाए। हालांकि राजस्थान विधानसभा में अंदर सदन की कार्यवाही चल रही है।

विपक्ष सदन की गरिमा भूला

दरअसल इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ओर विधानसभा स्पीकर के कक्ष में जाकर गतिरोध दूर करने के लिए सहमति जताई, लेकिन सदन में जाकर अपनी ही बात से मुकर गए। इससे इनका दोहरा चरित्र उजागर होता है जबकि कांग्रेसी नेताओं द्वारा दादी शब्द पर राजनीति करने पर कहा कि प्रदेश में विपक्ष सदन की गरिमा को भूल गया। हमारे समाज में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मानजनक शब्द है और ये शब्द हमारे परिवार में आदर के रूप में संबोधित किए जाते हैं। ऐसे में आपकी दादी शब्द पर सदन का बहिष्कार करना, सदन में आसन की ओर चढ़ने का प्रयास करना एक अच्छे विपक्ष का कार्य नहीं है।

Next Story