Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जान देने बैठा रेलवे ट्रैक पर, बचाने पहुंचे चाचा- भतीजी, तीनों को रेल ने कुचला, इस दर्दनाक हादसे से आप भी लें सबक!

Varta24 Desk
21 April 2025 6:28 PM IST
जान देने बैठा रेलवे ट्रैक पर, बचाने पहुंचे चाचा- भतीजी, तीनों को रेल ने कुचला, इस दर्दनाक हादसे से आप भी लें सबक!
x

जयपुर (शुभांगी)। जयपुर के जगतपुरा इलाके में रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां आत्महत्या करने जा रहे एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश में उसकी बेटी और बड़े भाई की भी जान चली गई। तीनों को हरिद्वार मेल ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

40 वर्षीय सुमित सैन, जो घरेलू विवाद से परेशान था, रविवार को सीबीआई गेट क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गया। आत्महत्या की मंशा से उसने अपने एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल कर ट्रैक की स्थिति दिखाई और कहा कि वह अपनी जान देने जा रहा है। कॉल बीच में ही कट गया।

रिश्तेदार ने तत्काल सुमित की 15 वर्षीय बेटी निशा और 44 वर्षीय बड़े भाई गणेश सैन को सूचना दी। दोनों तुरंत मौके पर पहुंचे और सुमित को ट्रैक से हटाने की कोशिश करने लगे। लेकिन उसी वक्त तेज रफ्तार हरिद्वार मेल वहां से गुजरी और तीनों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच

हादसे की जानकारी ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद रामनगरिया और खो नागोरियान थाना पुलिस, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। शवों की पहचान घटनास्थल पर मिले एक टूटे मोबाइल फोन की मदद से की गई।

तीनों मृतक जय अंबे नगर में एक किराए के मकान में रहते थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह घटना समाज के लिए एक गहरी सीख

यह दुखद घटना समाज के लिए एक गहरी सीख है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक समस्याओं को नजरअंदाज करना कितना घातक हो सकता है। यदि समय रहते मदद और संवाद किया जाए, तो ऐसी अनहोनी से बचा जा सकता है।

Next Story