Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद हर्ष गुजराल ने 'द एस्केप रूम' किया डिलीट

Tripada Dwivedi
21 Feb 2025 12:56 PM IST
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद हर्ष गुजराल ने द एस्केप रूम किया डिलीट
x

मुंबई। कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के बाद कॉमेडी जगत में हलचल मच गई है। इस विवाद के चलते कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अपने यूट्यूब चैनल से 'द एस्केप रूम' शो के सभी एपिसोड हटा दिए हैं। यह शो अपने डार्क ह्यूमर और बोल्ड कॉमेडी के लिए जाना जाता था।

दिसंबर 2024 में प्रीमियर हुए इस शो के केवल दो एपिसोड प्रसारित हुए थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है। इसके साथ ही, हर्ष ने शो के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्राइवेट कर दिया है, हालांकि उस पर अभी भी 34.3K फॉलोअर्स हैं। हर्ष ने इस कदम पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

वहीं इससे पहले समय रैना ने भी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए थे। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से हो।

वहीं, रणवीर इलाहाबादिया को उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिली है। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की है लेकिन वे जांच में सहयोग करें और अपना पासपोर्ट संबंधित अधिकारियों के पास जमा करें।

Next Story