Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गाजा में इसरायली हमले में हमास नेता और उनकी पत्नी की मौत

DeskNoida
23 March 2025 9:30 PM IST
गाजा में इसरायली हमले में हमास नेता और उनकी पत्नी की मौत
x
गाजा में दो महीने की अपेक्षाकृत शांति के बाद, इसरायल ने संघर्ष विराम को दरकिनार करते हुए मंगलवार से हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं।

गाजा के दक्षिणी इलाके खान यूनिस में रविवार को हुए एक इसरायली हवाई हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील और उनकी पत्नी की मौत हो गई। हमास अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। इसरायली अधिकारियों की ओर से इस पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हमास नेतृत्व के मीडिया सलाहकार ताहिर अल-नोनों ने बर्दावील की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की।

गाजा में दो महीने की अपेक्षाकृत शांति के बाद, इसरायल ने संघर्ष विराम को दरकिनार करते हुए मंगलवार से हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं। इससे गाजा में रहने वाले लोग एक बार फिर जान बचाने के लिए पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।

रविवार तड़के गाजा के उत्तरी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में जोरदार धमाकों की आवाजें गूंजीं, जब इसरायली विमानों ने कई इलाकों पर हमले किए। चश्मदीदों के अनुसार, यह मंगलवार से जारी हमलों में एक नई तेजी थी।

हमास ने एक बयान में इसरायल पर बर्दावील की "हत्या" का आरोप लगाया, यह दावा करते हुए कि जब हमला हुआ, तब वे अपनी पत्नी के साथ खान यूनिस में एक तंबू में प्रार्थना कर रहे थे। संगठन ने कहा, "उनका और अन्य शहीदों का लहू स्वतंत्रता की लड़ाई को और तेज करेगा। यह अपराधी दुश्मन हमारे हौसले को तोड़ नहीं सकता।"

इसरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कई बार कह चुके हैं कि इस युद्ध का मुख्य उद्देश्य हमास को सैन्य और प्रशासनिक रूप से खत्म करना है। उनका कहना है कि इस नए हमले का मकसद हमास पर दबाव डालकर बाकी बंधकों की रिहाई करवाना है।

मंगलवार को हुए इसरायली हमलों में हमास के अस्थायी प्रशासन के प्रमुख इस्साम अदालेस और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख महमूद अबू वत्फा सहित कई अन्य अधिकारी भी मारे गए।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को कम से कम 400 लोग मारे गए, जिनमें से आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे।

फिलिस्तीनी चिकित्सा दलों ने बताया कि गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफ़ा में इसरायली विमानों ने एक घर पर बमबारी की, जिससे कई लोग घायल हो गए।

हमास ने इसरायल पर जनवरी में हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। संगठन का कहना है कि इसरायल अंतिम शांति वार्ता और अपनी सेना की वापसी पर बातचीत शुरू करने से इनकार कर रहा है। हालांकि, हमास ने कहा कि वह अब भी बातचीत को तैयार है और समझौते से जुड़ी मध्यस्थता के नए प्रस्तावों पर विचार कर रहा है।

गाजा में जारी भीषण हमलों के कारण कई अरब और यूरोपीय देशों ने तत्काल संघर्ष विराम की मांग की है। ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने एक संयुक्त बयान जारी कर इसरायल से मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने की अपील की।

इसरायल ने गाजा में सामान की आपूर्ति रोक रखी है। इसरायली अधिकारियों ने आरोप लगाया कि हमास राहत सामग्री को अपने उपयोग के लिए ले रहा है, हालांकि हमास ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

इसरायल ने यह अभियान 7 अक्टूबर 2023 को हमास के उस हमले के बाद शुरू किया था, जिसमें इसरायली आंकड़ों के अनुसार करीब 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इसरायली हमलों में अब तक 49,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और गाजा का बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है, जिससे हजारों लोग टेंट और अस्थायी शिविरों में रहने को मजबूर हैं।

Next Story