
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ज्ञानदेव आहूजा BJP से...
ज्ञानदेव आहूजा BJP से निलंबित, कांग्रेस नेता जूली के मंदिर जाने के बाद किया था गंगाजल से 'शुद्धिकरण'

जयपुर। भाजपा ने अपने पार्टी के ज्ञानदेव आहूजा को मंदिर शुद्धिकरण मामले में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री दमोदर अग्रवाल ने मंगलवार को आहूजा को कारण बताओ का नोटिस जारी किया और तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के एक मंदिर में जाने के बाद वहां गंगाजल से ‘शुद्धिकरण’ किए जाने पर बीजेपी ने अपने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
यह मंदिर अलवर जिले में है। इस घटना के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से माफी की मांग की थी। जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने आहूजा के खिलाफ एक्शन लिया है।
क्या है मामला
बता दें कि कांग्रेस नेता टीकाराम जूली एक दलित नेता हैं जिन्होंने राम मंदिर में एक पूजा समारोह में हिस्सा लिया था। उनके वहां जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने गंगाजल छिड़ककर 'शुद्धिकरण' किया था। इस घटना के बाद से कांग्रेस ने आहूजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और ज्ञानदेव आहूजा विवादों के घेरे में आ गए। मामले की गंभीरता को समझते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने मंगलवार को आहूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया और तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा।
नोटिस में क्या कहा गया
जारी नोटिस में कहा गया कि 'आपके इस बयान और कृत्य से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है, जोकि घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसलिए आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर आहूजा इस पर कोई सफाई देना चाहें, तो तीन दिन के अंदर भेज सकते हैं। इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और कई जगहों पर आहूजा का पुतला फूंका गया।
अपने बचाव में बोले आहूजा
ज्ञानदेव आहूजा ने खुद को बचाते हुए कहा कि उनके इस कृत्य का जाति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने पहले भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे और अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जाहिर की नाराजगी
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपने X पर टवीट पर कहा कि भाजपा नेता श्री ज्ञानदेव आहूजा द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्री @TikaRamJullyINC के मंदिर जाने के बाद गंगाजल छिड़कने की घटना दलितों के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दर्शाती है। 21वीं सदी में ऐसी संकीर्ण मानसिकता एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। इसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है। क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अपने वरिष्ठ नेता के इस व्यवहार से सहमत हैं? क्या इस घृणित कृत्य के लिए भाजपा अपने नेता पर कार्रवाई करेगी?