Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

होली पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी : यूपी रोडवेज अतिरिक्त बस चलाएगी

Aryan
7 March 2025 9:33 AM IST
होली पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी : यूपी रोडवेज अतिरिक्त बस चलाएगी
x

लखनऊ। होली पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी है। यूपी रोडवेज घर जाने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त बस चलाएगी। होली पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। लोगों को परेशानी ना हो इस कारण यह फैसला लिया गया है।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने होली पर अतिरिक्त बसों को चलाने व इसके लिए प्रोत्साहन योजना के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली पर 08 से 18 मार्च तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती प्वाइंट से 60 प्रतिशत यात्री लोड मिलता है। तो सभी पूर्वी क्षेत्र के अधिकारी होली त्योहार में अतिरिक्त सेवाओं के संचालन की व्यवस्था करें।गाजियाबाद, दिल्ली व पश्चिमी क्षेत्रों से लोग ज्यादा यात्रा करते हैं। इसको देखते हुए इन क्षेत्रों में बसों व कर्मचारियों की संख्या आवश्यकतानुसार निर्धारित करते हुए पहले से ही तैयारी कर ली जाए। बसों के कल-पुर्जे, खिड़कियों के शीशे, सीटों की स्थिति अच्छी होनी चाहिए। साथ ही फायर सेफ्टी उपकरण भी बसों में मौजूद हो।

Next Story