Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फैंस के लिए खुशखबरी: मेगास्टार चिरंजीवी नहीं लेंगे ब्रिटिश की नागरिकता, टीम ने की फैंस और मीडिया से यह अपील

Varta24 Desk
4 March 2025 5:20 PM IST
फैंस के लिए खुशखबरी: मेगास्टार चिरंजीवी नहीं लेंगे ब्रिटिश की नागरिकता, टीम ने की फैंस और मीडिया से यह अपील
x

नई दिल्ली। मेगास्टार चिरंजीवी को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिससे उनके फैंस को झटका लग गया। हाल ही में उनको लेकर बोला जा रहा था कि उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिलने वाली है। अब उनकी टीम ने इस खबर को झूठा करार दिया और मीडिया से अपील की। हाल ही में एक तेलुगु फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में चिरंजीवी ने कहा कि वह लंदन जा रहे हैं,जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

फैंस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

चिरंजीवी की टीम ने इन अफवाहों के बारे में कहा, मेगास्टार चिरंजीवी गारू को मानद यूके नागरिकता मिलने की खबरें झूठी हैं। हम समाचार आउटलेट से अनुरोध करते हैं कि ऐसी कोई खबर प्रकाशित करने से पहले सत्यापित करें।

विश्वक सेन की फिल्म 'लैला' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान चिरंजीवी ने मंच पर एंकर की टांग खींची। अभिनेता ने कहा कि वह कुछ लीक करने वाले थे, लेकिन उन्होंने खुद को रोक लिया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा,मैंने लगभग कुछ लीक कर दिया था, लेकिन मैंने खुद को रोक लिया। क्या आप लंदन में एक कार्यक्रम की मेजबानी करने आ सकेंगी? वे मुझे लंदन में सम्मानित करने जा रहे हैं, लेकिन आपको अपनी फ्लाइट टिकटें खरीदनी होंगी। इस सार्वजनिक बातचीत के तुरंत बाद यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई कि चिरंजीवी को जल्द ही ब्रिटेन की नागरिकता दी जाएगी। इसके बाद उनके फैंस भी सोशल मीडिया इस खबर को पोस्ट किया।

Next Story