
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहारवासियों के लिए...
बिहारवासियों के लिए खुशखबरी: सहरसा टू मुंबई चलाई जाएगी अमृत भारत एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड ट्रेन का भी तोहफा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बिहार के लिए एक बड़े तोहफे की घोषणा की है। जिसके तहत बिहार को एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड ट्रेन सौंपी जाएगी। ये नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
बता दें कि ये देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के दरभंगा और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई गई थी। जिसके बाद पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन और कर्नाटक के एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी।
130 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगी। इसका निर्माण मेड इन इंडिया अभियान के तहत चेन्नई के इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (ICF) में किया गया है। ट्रेन में पुश एंड पुल टेक्नोलॉजी है, जिससे गाड़ी को दोनों दिशाओं में चलाया जा सकता है। साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से नॉन-एसी ट्रेन है, जिसमें सिर्फ स्लीपर और अनरिजर्व्ड क्लास के डिब्बे होते हैं।
यह ट्रेन देश की पहली नॉन-एसी ट्रेन है, जिसमें फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा दी गई है।
बिहार को मिलेगी 16 डिब्बे वाली नमो भारत रैपिड ट्रेन
अमृत भारत के अलावा सरकार बिहार को एक नई नमो भारत रैपिड ट्रेन का भी तोहफा देगी। ये देश की दूसरी नमो भारत ट्रेन होगी। देश की पहली नमो भारत ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलाई गई थी, जिसमें 12 एसी कोच थे। देश की दूसरी नमो भारत रैपिड ट्रेन बिहार के जयनगर और पटना के बीच चलाई जाएगी, जिसमें 16 एसी डिब्बे होंगे।
16 डिब्बे वाली नमो भारत में 2000 से ज्यादा यात्री सफर कर पाएंगे। इस छोटी दूरी तय करने वाली इस ट्रेन में सिर्फ बैठने की व्यवस्था है, इसमें सोने के लिए सीटें नहीं होती हैं।