Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कियारा-सिद्धार्थ के घर खुशखबरी, जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान!

Tripada Dwivedi
28 Feb 2025 2:56 PM IST
कियारा-सिद्धार्थ के घर खुशखबरी, जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान!
x

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैंस के साथ एक बेहद खास खबर साझा की है। यह पावर कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है। इस खुशखबरी को कियारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाले पोस्ट के जरिए शेयर किया।

कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऊन से बने नन्हे न्यूबॉर्न बेबी शॉक्स की एक क्यूट तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा "हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार जल्द ही आ रहा है।"

इस पोस्ट के बाद से ही फैंस और सेलेब्रिटीज की बधाइयों की बाढ़ आ गई है। कियारा और सिद्धार्थ के इस ऐलान पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें, कि शादी के बाद पहली बार बच्चे की खुशखबरी आने वाली हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को एक भव्य समारोह में शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को शानदार तरीके से मैनेज कर रहे हैं।

कियारा और सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित हैं और जल्द ही इस नए सफर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस जोड़े को बेटी होगी या बेटा।

Next Story