Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Gold Smuggling: अभिनेत्री रान्या राव का सत्र न्यायालय ने जमानत किया स्थगित, जानें कोर्ट ने क्या कहा

Varta24 Desk
17 March 2025 7:25 PM IST
Gold Smuggling: अभिनेत्री रान्या राव का सत्र न्यायालय ने जमानत किया स्थगित, जानें कोर्ट ने क्या कहा
x

बेंगलुरू। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव कथित तौर पर हाई-प्रोफाइल गोल्ड स्मगलिंग में शामिल होने को लेकर हिरासत में है। वहीं आए दिन उन्हें न्यायालय से झटका मिल रहा है। एक बार फिर अभिनेत्री को झटका दे दिया है। गोल्ड स्मगलिंग केस मामले में आज सत्र न्यायालय में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।

बता दें कि न्यायालय ने मामले की सुनवाई 19 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है और डीआरआई के वकील को तब तक आपत्तियां दाखिल करने का निर्देश दिया है। आपत्तियां पेश होने के बाद आगे की कार्यवाही जारी रहेगी। रान्या राव ने 14 मार्च को जमानत के लिए आवेदन किया था। वहीं आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत ने उन्हें जमानत देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं। न्यायाधीश विश्वनाथ सी गौदर की अध्यक्षता वाली अदालत ने इस बात पर सहमति जताई कि अभिनेत्री को न्यायिक हिरासत में रहना चाहिए।

रान्या राव ने 14 मार्च को जमानत के लिए आवेदन किया था। वहीं आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत ने उन्हें जमानत देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं। न्यायाधीश विश्वनाथ सी गौदर की अध्यक्षता वाली अदालत ने इस बात पर सहमति जताई कि अभिनेत्री को न्यायिक हिरासत में रहना चाहिए।

क्या है मामला

बता दें कि रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12.56 करोड़ रुपये किमत के 14.2 किलोग्राम सोने अभिनेत्री के कब्जे जब्त किया गया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वह दुबई से भारत आई थीं और उनपर सोने की तस्करी का हिस्सा होने का आरोप था। हिरासत के दौरान अभिनेत्री ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को कबूल किया है।

Next Story