Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Gold smuggling: अभिनेत्री रान्या राव को लेकर हुए खुलासे, स्टील प्लांट लगाने के लिए 12 एकड़ जमीन हुई आवंटित

Varta24 Desk
10 March 2025 1:18 PM IST
Gold smuggling: अभिनेत्री रान्या राव को लेकर हुए खुलासे, स्टील प्लांट लगाने के लिए 12 एकड़ जमीन हुई आवंटित
x

नई दिल्ली। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को दुबई से सोने की तस्करी आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अभिनेत्री को लेकर आए दिन नए- नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं एक बार फिर कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) ने कहा है कि रान्या को फरवरी 2023 में पिछली भाजपा सरकार द्वारा स्टील प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटित की गई थी।

केआईएडीबी ने कहा कि अभिनेत्री से जुड़ी कंपनी को आवंटन जनवरी 2023 में किया गया था। हालांकि केआईएडीबी के सीईओ कहा कि क्षीरोदा इंडिया को पिछली सरकार ने 2 जनवरी 2023 को 12 एकड़ जमीन आवंटित की थी।

12.56 करोड़ की सोने की रॉड जब्त

बता दें कि केआईएडीबी के अनुसार, कंपनी ने 138 करोड़ रुपये के निवेश से स्टील टीएमटी बार, रॉड और संबद्ध उत्पादों के लिए एक स्टील प्लांट लगाने का प्रस्ताव पेश किया था। हवाई अड्डे पर रान्या से 12.56 करोड़ रुपये की सोने की रॉड जब्त की गईं। इसके बाद उनके घर पर तलाशी ली गई और 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा भी जब्त की गई। वहीं पूरे मामले में 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें 4.73 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है।

Next Story