Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Ghatak Re-Release: सनी देओल के दमदार डायलॉग फिर गूंजेंगे थिएटर में, जानें कब हो रही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म री-रिलीज

Varta24Bureau
18 March 2025 12:27 PM IST
Ghatak Re-Release: सनी देओल के दमदार डायलॉग फिर गूंजेंगे थिएटर में, जानें कब हो रही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म री-रिलीज
x

मुंबई। बॉलीवुड के शानदार अभिनेता सनी देओल अपने सुपरहिट डायलॉग्स और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। फैन्स को अभी तक उनकी फिल्मों के डायलॉग्स रटे रहते हैं। ऐसे में उनकी एक कल्ट फिल्म ‘घातक’ सिनेमाघरों में री- रिलीज होने जा रही है।

कब होगी ‘घातक’ री-रिलीज?

हाल ही में रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा कि एक कल्ट-क्लासिक के लिए आप खुद को तैयार रखें। 'घातक' 21 मार्च को बड़े पर्दे पर री-रिलीज हो रही है, इसका भरपूर आनंद उठाएं। बता दें, राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी, पिछले ही साल फिल्म ने अपनी रिलीज के 28 साल पूरे किए।

फिल्म के डायलॉग्स हैं बेहद फेमस

वैसे तो सनी देओल की सभी फिल्मों के डायलॉग हिट होते हैं, लेकिन ‘घातक’ के डायलॉग्स आज भी दर्शकों की जुबान पर छाए रहते हैं। “लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है...”, इसी फिल्म का डायलॉग है। साथ ही, फिल्म में अमरीश पुरी का आइकॉनिक किरदार ‘कातिया’ भी बेहद चर्चित है। अब एक बार फिर दर्शक इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का आनंद सिनेमाघरों में उठा सकते हैं।

Next Story