Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

G-mail New Feature: गूगल लाया जी मेल का नया फीचर, अब जरूरी मेल इस तरह ढूंढना होगा आसान

Varta24Bureau
21 March 2025 3:56 PM IST
G-mail New Feature: गूगल लाया जी मेल का नया फीचर, अब जरूरी मेल इस तरह ढूंढना होगा आसान
x
गूगल जी मेल के लिए ‘Most Relevant’ फीचर लेकर आया है। यह फीचर यूजर्स को जरूरी ईमेल ढूंढने में मदद करेगा।

गूगल जी मेल के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। यह फीचर यूजर्स को जरूरी ईमेल ढूंढने में मदद करेगा। इस नए फीचर का नाम ‘मोस्ट रिलेवेंट’ (‘Most Relevant’) है। ये उन ईमेल को सर्च रिजल्ट में ऊपर दिखाएगा, जो यूजर्स के लिए ज्यादा जरूरी हो सकते हैं।

क्या है जी मेल का नया फीचर?

गूगल मेल का यह फीचर पर्स्नल जी मेल अकाउंट यूजर्स के लिए वेब, एंड्रॉयड और iOS एप्स पर उपलब्ध होगा। बाद में कंपनी इसे बिजनेस अकाउंट्स के लिए भी जारी करेगी। अब तक जी मेल में आवश्यक मेल खोजने के लिए यूजर्स को कीवर्ड टाइप करने होते थे। लेकिन अब सर्च रिजल्ट पेज पर एक नया ड्रॉपडाउन मेन्यू जोड़ा गया है, जिसमें दो विकल्प ‘मोस्ट रिलेवेंट’ और ‘मोस्ट रीसेंट’ शामिल होंगे।

यूजर्स के लिए आसानी

यह नया फीचर ईमेल की रीसेंट एक्टिविटी, बार-बार संपर्क किए गए व्यक्तियों और यूजर द्वारा सबसे ज्यादा खोले गए ईमेल जैसे एलिमेंट को ध्यान में रखेगा। यानी जिसके साथ यूजर ने जी मेल पर ज्यादा इंटरैक्शन किया होगा, वो सर्च रिजल्ट में ऊपर दिखाई देंगे। गूगल के मुताबिक इस फीचर के जरिए यूजर्स हजारों ईमेल के बीच पहले के मुकाबले ज्यादा जल्दी और आसानी से जरूरी ईमेल खोज सकेंगे।

Next Story