Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कुलगाम में पूर्व सैनिक की आतंकियों ने की हत्या, पत्नी और बेटी घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Tripada Dwivedi
3 Feb 2025 6:56 PM IST
कुलगाम में पूर्व सैनिक की आतंकियों ने की हत्या, पत्नी और बेटी घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
x

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहिबाग इलाके में आतंकियों ने पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुलगाम में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे साहब की दुखद हत्या से बहुत दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और उनकी घायल पत्नी और बेटी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस तरह की जघन्य हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं। देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने जो वादे किए हैं, उन पर सख्ती से अमल करने की जरूरत है। हमें कड़े कदम उठाने होंगे।

परिवार ने मांगा न्याय

मंजूर अहमद वागे के छोटे भाई ने कहा कि वह घर पर ही रहते थे और 2021 में सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपना खुद का व्यवसाय चला रहे थे। हमारी बस एक ही मांग है, हमें न्याय चाहिए और कुछ नहीं।

बता दें, कि इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और आतंकियों की तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Next Story