Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 14 साल और उनकी बीबी को सात साल की जेल

Tripada Dwivedi
17 Jan 2025 1:39 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 14 साल और उनकी बीबी को सात साल की जेल
x

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका मिला है। इमरान खान को पाकिस्तान की अदालत ने अलकादिर ट्रस्ट के मामले में 14 साल की सजा सुना दी है। उनके साथ ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी सात साल की जेल हुई है।

बता दें कि इमरान और उनकी पत्नी को यह सजा अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दी गई है। इस मामले में इमरान सत्ता का गलत इस्तेमाल करने के भी दोषी हैं। अदालत ने जेल की सजा के अलावा इमरान खान और उनकी पत्नी पर 190 मिलियन पाउंड का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, इमरान खान अगस्त 2023 से ही रावलपिंडी की जेल में बंद हैं।

दरअसल, इस मामले में पाकिस्तानी अदालत ने दिसंबर 2024 में ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन आज फैसला सुनाने से पहले इसे फैसले को 3 बार टाला जा चुका है। मगर शुक्रवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल अदालत ने फैसला सुना दिया। फैसले के तुरंत बाद बुशरा बीबी को हिरासत में ले लिया गया है।

Next Story