Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की अपने ही घर में हत्या, संदिग्ध हालत में मिला शव

Varta24Bureau
20 April 2025 9:00 PM IST
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की अपने ही घर में हत्या, संदिग्ध हालत में मिला शव
x
पुलिस को शक है कि हत्या में परिवार का कोई करीबी सदस्य शामिल है

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश रविवार, 20 अप्रैल को बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए। इसकी जानकारी बेंगलुरु पुलिस की तरफ से साझा की गई है। इस घटना में परिवार के किसी करीबी सदस्य के शामिल होने का शक जताया जा रहा है।


अपने ही घर में हुई हत्या

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश का शव उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ मिला। उनकी पत्नी पल्लवी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की गंभीर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक उनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संदेह है कि उनकी हत्या की गई है। हत्या का शक उनके किसी परिजन पर है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटी से मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश ने पहले कुछ करीबी सहयोगियों से अपनी जान को खतरा होने की चिंता जताई थी।


कौन थे ओमप्रकाश?

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। 68 वर्षीय ओमप्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण के निवासी थे। उन्हें साल 2015 में पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। वह पहले कर्नाटक होमगार्ड और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक थे। वहीं साल 2015 से 2017 तक कर्नाटक के डीजीपी भी रहे।

Next Story