Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष 60 की उम्र में करने जा रहे हैं शादी, जानें कौन है दुल्हनियां

Varta24 Desk
18 April 2025 5:11 PM IST
बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष 60 की उम्र में करने जा रहे हैं शादी, जानें कौन है दुल्हनियां
x

कोलकाता। पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार दिलीप घोष 60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जो खबर सामने आई है उसके अनुसार दिलीप घोष अपनी भाजपा की सहयोगी रिंकू मजूमदार से शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी नेता आज शादी यानी कि 18 अप्रैल को कोलकाता में उनके आवास शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

एक निजी समारोह में होगी शादी

बता दें कि 60 वर्षीय भाजपा नेता अब तक अविवाहित हैं। दरअसल, एक निजी समारोह में दोनों की शादी होगी, जिसमें करीबी रिश्तेदार भी शामिल होंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि शादी का प्रस्ताव दुल्हन पक्ष की ओर से दिया गया था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सुबह घोष के न्यू टाउन स्थित आवास पर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनके करीबी एक भाजपा नेता ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में आईपीएल मैच के दौरान दिलीप घोष और उनकी होने वाली पत्नी शामिल हुए थे। अब उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

राजनीतिक कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

इससे पहले शादी को लेकर दिलीप घोष ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी मां चाहती थीं कि मैं शादी कर लूं, इसलिए उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए मैं विवाह बंधन में बंध रहा हूं। मैं पहले की तरह सक्रिय राजनीति में बना रहूंगा। मेरे निजी जीवन का मेरे राजनीतिक कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

वहीं अगर दुल्हन के बारे में बात करें तो उनका नाम रिंकू मजूमदार है। रिंकू लंबे समय से बीजेपी की कार्यकर्ता हैं। उन्होंने पार्टी की महिला शाखा, ओबीसी मोर्चा, हथकरघा प्रकोष्ठ और कई अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं की जिम्मेदारी संभाली है। वहीं रिंकू की यह दूसरी शादी है और उनका एक 25 साल का बेटा भी है।

Next Story