Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश में पहली बार आम जनता पढ़ पाएगी बजट, जानें यह कैसे संभव होगा

Varta24 Desk
8 March 2025 11:49 AM IST
मध्य प्रदेश में पहली बार आम जनता पढ़ पाएगी बजट, जानें यह कैसे संभव होगा
x

भोपाल। एमपी विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने वाला है। वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025-26 का बजट 12 मार्च को विधानसभा में पेश करेंगे। यह बजट काफी खास होने वाला है। बजट को आम जनता भी पढ़ सकेगी। वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बजट को पढ़ने के लिए एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, इसके बाद आपके मोबाइल पर विधानसभा में पेश किया गया बजट खुल जाएगा।

बता दें कि सरकार के सभी विभागों की वेबसाइट पर यह क्यूआरकोड उपलब्ध कराया जाएगा, बजट भाषण खत्म होने के बाद उपलब्ध होगा। यहां के लोगों को पहली बार क्यूआर कोड से बजट की कॉपी पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लोग सरकार की इनकम, खर्च और विभागों को मिलने वाले फंड के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कई अन्य बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं

दरअसल, मोहन यादव के सरकार के इस बार का बजट चार लाख करोड़ से अधिक का होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बजट सत्र में सरकार उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए विशेष प्रावधान कर सकती है। इसके अलावा भी कई अन्य बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।

वहीं बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को 2939 प्रश्न मिले हैं। इसमें 1785 सवाल ऑनलाइन हैं और 1154 सवाल ऑफलाइन हैं। इसमें 1448 तारांकित और 1491 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।

Next Story