Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फ्लडलाइट खराब होने से रुका भारत-इंग्लैंड वनडे, ओडिशा सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण

Tripada Dwivedi
10 Feb 2025 6:25 PM IST
फ्लडलाइट खराब होने से रुका भारत-इंग्लैंड वनडे, ओडिशा सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण
x

कटक। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज जीत ली। हालांकि, इस रोमांचक मुकाबले के दौरान फ्लडलाइट खराब होने के कारण मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, जिससे खिलाड़ियों और फैंस को परेशानी का सामना करना पड़ा।


अब ओडिशा सरकार ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। सरकार ने पूछा है कि मैच के दौरान फ्लडलाइट्स में खराबी क्यों आई और इसे रोकने के लिए क्या इंतजाम किए गए थे। ओसीए को स्पष्टीकरण भेजने के लिए 10 दिन की समयसीमा दी गई है।

मैच करीब 30 मिनट तक रुका रहा और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ग्राउंड स्टाफ की जमकर आलोचना की। इस घटना के चलते फैंस में भी नाराजगी देखी गई, क्योंकि मैच के दौरान इस तरह की तकनीकी समस्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टेडियम की तैयारियों पर सवाल उठाती है। अब सभी की नजरें ओसीए के स्पष्टीकरण और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

बता दें, रोहित शर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 90 गेंदों पर 119 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 60 रनों की पारी खेली। रोहित ने क्रीज पर रहते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े। रोहित की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 44.3 ओवर में 305 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

Next Story