Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने विधायकों को दिलाई शपथ

Varta24 Desk
24 Feb 2025 11:55 AM IST
दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने विधायकों को दिलाई शपथ
x

नई दल्ली। दिल्ली में आज से विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। आप और बीजेपी ने सत्र के मद्देनजर अपनी रणनीति तय की है। वहीं दोनों पार्टियों ने बीते रविवार को अपने-अपने विधायक दल की बैठक की थी। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर पद के लिए चुना गया है। इसी तरह उपाध्यक्ष पद का भी चुनाव होगा। इस पद के लिए भाजपा ने अपने वरिष्ठ विधायक मोहन सिंह बिष्ट का नाम तय किया है। बता दें कि विधानसभा में सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने राज निवास में दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई।

आतिशी को बनाया गया विधायक दल का नेता

दरअसल आम आदमी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को विधायक दल का नेता चुना है। इसका फैसला रविवार को विधायक दल की बैठक में हुआ था। पार्टी की तरफ से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. संदीप पाठक की मौजूदगी में विधायक संजीव झा ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। विधायक कुलदीप कुमार और जनरैल सिंह ने इसका समर्थन किया। इसके बाद पार्टी के सभी विधायकों ने आतिशी के नाम पर सहमति दे दी।

Next Story