Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में चुनाव से पहले अंतिम बजट पेश, शिक्षा,महिला, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस

Varta24 Desk
3 March 2025 3:42 PM IST
बिहार में चुनाव से पहले अंतिम बजट पेश, शिक्षा,महिला, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस
x

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने अंतिम बजट पेश किया है। वहीं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अपना दूसरा बजट पेश किया। इस बार चुनाव को देखते हुए बजट काफी खास है। सरकार ने इस बार शिक्षा,स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस दिया है।

बता दें वित्त मंत्री ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। यह बजट पिछले बार की बजट से 38 हजार करोड़ से अधिक है। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर है।

सम्राट चौधरी ने कहा, केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य का विकास किया जा रहा है। बिहार को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार। उन्होंने कहा कि इस बार 54 हजार 575 करोड़ रुपये की मदद मिलने का अनुमान है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने तेजी से विकास किया है। राज्य में स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में सुधार हुआ है। राजस्व बचत वित्तीय वर्ष 2025-26 में बचत 8 हजार 831 करोड़ रुपये रखा गया है।

पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 में शिक्षा पर 60 हजार 954 करोड़, ग्रामीण विकास पर 16 हजार 193, स्वास्थ्य पर 20 हजार 335, ऊर्जा के लिए 13 हजार 483 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी। सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप की स्थापना की जाएगी।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि बिहार सरकार ने स्कॉलरशिप की राशि एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई काम किए हैं। राज्य के प्रमुख शहरों में पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी। इसमें यात्री, चालक और कंडक्टर भी महिला ही होगी। राज्य के प्रमुख शहरों में महिला वाहन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसमें प्रशिक्षक भी महिलाएं ही होंगी।

विधानसभा में बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का काम पूरा होने वाला है। अगले तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। इसके अलावा तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (रक्सौल, राजगीर और सुलतानगंज) के बारे में भी वित्त मंत्री ने बात की।

Next Story