Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Film Santosh: ‘संतोष’ की भारत में रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, ऑस्कर के लिए गई थी फिल्म

Varta24Bureau
27 March 2025 4:47 PM IST
Film Santosh: ‘संतोष’ की भारत में रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, ऑस्कर के लिए गई थी फिल्म
x
निर्देशक संध्या सूरी ने कहा बोर्ड को पुलिस की नकारात्मक छवि से है दिक्कत

मुंबई। ‘संतोष’ की निर्देशक संध्या सूरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म 'संतोष' को भारत में रिलीज करने की मंजूरी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने इस फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताई है। यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी भेजी गई थी।

क्या है फिल्म की कहानी?

हिंदी फिल्म ‘संतोष’ पुलिस फोर्स जॉइन करने वाली एक विधवा औरत की कहानी है, जो एक दलित लड़की की हत्या का केस सुलझाने में जुटी है। फिल्म में पुलिस की क्रूरता को दिखाया गया है। साथ ही दलित महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को भी दर्शाया गया है।

ऑस्कर के लिए हुई थी नॉमिनेट

कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'संतोष' ने दुनियाभर से तारीफें बटोरीं थीं। यूके ने इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजा था। वहीं बाफ्टा में इसे बेस्ट डेब्यू फीचर का नॉमिनेशन मिला था। इसके अलावा शाहाना गोस्वामी ने इस फिल्म से बेस्ट एक्ट्रेस एशियन फिल्म अवॉर्ड भी जीता था।

निर्देशक संध्या सूरी ने जताई नाराजगी

संध्या सूरी ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज के लिए इतने कट्स मांगे कि फिल्म का मतलब ही खत्म हो जाता। उन्होंने कहा कि बोर्ड को फिल्म में दिखाई गई पुलिस की नकारात्मक छवि से दिक्कत है। जिसके चलते इसे मंजूरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि ये मुद्दे भारतीय सिनेमा में नए नहीं हैं, फिर भी उनकी फिल्म पर रोक लगा दी गई। संध्या ने सेंसर बोर्ड के इस कदम को दिल तोड़ने वाला बताया।

Next Story