Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Film Jaat: रणदीप हुड्डा ने चर्च में किया खून-खराबा! ईसाई समुदाय को लगा काफी बुरा, 2 दिन का दिया यह अल्टीमेटम

Varta24Bureau
16 April 2025 2:10 PM IST
Film Jaat: रणदीप हुड्डा ने चर्च में किया खून-खराबा! ईसाई समुदाय को लगा काफी बुरा, 2 दिन का दिया यह अल्टीमेटम
x
क्रिस्चियन समुदाय ने लगाए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप, फिल्म को बैन करने की मांग

मुंबई। सनी देओल की बॉलीवुड फिल्म ‘जाट’ विवादों में घिर गई है। दरअसल, फिल्म में एक चर्च का सीन है, जिसे लेकर क्रिस्चियन कम्यूनिटी ने आपत्ति जताई है। इस सीन में रणदीप हुड्डा एक चर्च में खून-खराबा करते हुए नजर आते हैं। इस पर ईसाई समुदाय ने दो दिन के अंदर एक्शन लेने की मांग की है, नहीं तो इसके बाद विरोध को और बढ़ाया जाएगा।

इस सीन पर हुआ विवाद

फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के एक सीन में चर्च के अंदर प्रार्थना करते हुए ईसाई समुदाय को दिखाया गया है। वहीं जीसस क्राइस्ट की तस्वीर के नीचे फिल्म के मुख्य कलाकार रणदीप हुड्डा भी खड़े होते हैं, जो कि चर्च के अंदर गुंडागर्दी करते नजर आते हैं। इस सीन पर समुदाय ने आपत्ति जताई है और कहा है कि इससे पूरे क्रिस्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उनका कहना है कि चर्च में हमारे अतिपवित्र स्थान पलपेट की बेअदबी की गई है। इसका विरोध करने के लिए क्रिस्चियन समुदाय ने मंगलवार को सिनेमाघरों का घेराव करने का एलान किया था। हालांकि पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें रोक लिया।

फिल्म को बैन करने की मांग

इसके बाद क्रिस्चियन समुदाय ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर फिल्म पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। लोगों ने फिल्म के कलाकार, निर्देशक, निर्माता और बैनर के खिलाफ बेअदबी की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की। क्रिस्चियन समुदाय ने इसके लिए 2 दिन का समय दिया है और कहा है कि अगर तुरंत एक्शन नहीं लिया गया, तो इस विरोध को उच्च स्तर पर ले जाया जाएगा।

Next Story