Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फराह खान की बढ़ी मुसीबत, दर्ज हुई एफआईआर, जानें क्या है मामला

Varta24 Desk
22 Feb 2025 2:22 PM IST
फराह खान की बढ़ी मुसीबत, दर्ज हुई एफआईआर, जानें क्या है मामला
x

मुंबई। बॉलीवुड की चर्चित कोरियाग्राफर फराह खान अपने एक बयान की वजह से मुसीबत में आ गई हैं। बता दें इस समय फराह 'मास्टशेफ' शो होस्ट कर रही हैं। शो के दौरान की गई उनकी एक टिप्पणी के कारण लोग उनका विरोध कर रहे हैं। अब इस मामले मे बिग बॉस 13 के प्रतियोगी रहे विकास फातक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने उन पर कानूनी शिकायत की है। जिसमें फराह पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। दरअसल, फराह खान के विवादित टिप्पणी पर हिंदुस्तानी भाऊ ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। इसकी शिकायत मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।

फराह खान का बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली

हालांकि कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा, मेरे मुवक्किल का मानना है कि फराह खान की टिप्पणी न केवल अपमानजनक थी, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भी थी। एक पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए 'छपरी' शब्द का उपयोग करना बेहद अनुचित है। बता दें फराह खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फराह खान यह कहती दिख रही हैं कि जितने भी छपरी होते हैं। उनका मनपसंद त्योहार होली ही होता है। इस टिप्पणी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर फराह को ट्रोल कर रहे हैं।

Next Story