Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मौनी अमावस्या स्नान के लिए जा रहा था परिवार, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हादसे में चार लोगों की मौत

Nandani Shukla
28 Jan 2025 11:35 AM IST
मौनी अमावस्या स्नान के लिए जा रहा था परिवार, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हादसे में चार लोगों की मौत
x

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें ट्रैक्टर और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के कारण चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा रही है और शवों को कब्जे में लिया है।

कहां हुआ यह हादसा?

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर यह सड़क हादसा हुआ। यहां मौनी अमावस्या स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की महिला समेत चार सदस्यों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। यह मामला भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास के पास का है।

डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से तीन को मृत अवस्था में लाया गया था। घायलों में से एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक बालक समेत दो का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। हादसे में कुल चार लोगों की मौत की सूचना है।

Next Story