Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पकड़े जाएंगे फर्जी मतदाता, जानें क्या सुधार करने जा रहा चुनाव आयोग

Varta24Bureau
18 March 2025 11:27 AM IST
पकड़े जाएंगे फर्जी मतदाता, जानें क्या सुधार करने जा रहा चुनाव आयोग
x

फर्जी मतदाताओं को पकड़ने के लिए चुनाव आयोग अपने सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव करने जा रहा है। इसके लिए EC एक नया विकल्प जोड़ने जा रहा है, ताकि एक EPIC नंबर से जुड़े कई नामों का पता लगाया जाए।

फर्जी वोट के लगे थे आरोप

हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल के मतदाताओं के नाम हरियाणा, गुजरात और अन्य राज्यों के लोगों के साथ बदले जा रहे हैं, जबकि वोटर आईडी कार्ड नंबर एक ही है। वहीं, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने भी आरोप लगाए कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद चुनाव आयोग की स्वतंत्र भूमिका प्रभावित हुई है।

EC के सॉफ्टवेयर में जोड़ा जाएगा नया विकल्प

फर्जी मतदाताओं को लेकर इन सभी आरोपों के चलते चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है कि EC के सॉफ्टवेयर में एक नया विकल्प जोड़ा जाएगा। इसके जरिए एक ही वोटर आईडी कार्ड नंबर से जुड़े कई नामों का पता लगाया जा सकेगा। इससे फर्जी मतदाताओं को पकड़ने में मदद मिलेगी। निर्वाचन अधिकारी दिब्येंदु दास ने एक वर्चुअल बैठक में इस फैसले की जानकारी दी।

Next Story