Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट,1 की मौत,10 लोग मलवे में फंसे, बचाव कार्य जारी

Nandani Shukla
24 Jan 2025 12:58 PM IST
भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट,1 की मौत,10 लोग मलवे में फंसे, बचाव कार्य जारी
x

मुबंई। महाराष्ट्र से सुबह 10 बजे दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में विस्फोट के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना में एक की मौत हो गई जबकि १० लोगों के मलवे में फंसे होने की खबर सामने आ रही है। हादसे के समय मौके पर 12 लोग थे। जिसमें से दो को बचाया गया है।

आज महाराष्ट्र के एक आयुध फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह विस्फोट महाराष्ट्र के भंडारा जिले में सुबह 10 बजे हुआ। जिला अधिकारी के अनुसार, विस्फोट के कारण, एक छत ढह गई है।भंडारा के जवाहर नगर स्थित आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद, दमकल कर्मी और एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं और बचाव कार्य जारी है। ढह गई छत के मलवे को JCB की मदद से हटाया जा रहा है।

Next Story