Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फ्रांस के मार्सिले में रूसी वाणिज्य दूतावास में विस्फोट, आतंकवादी हमले के संकेत!

Varta24 Desk
24 Feb 2025 6:33 PM IST
फ्रांस के मार्सिले में रूसी वाणिज्य दूतावास में विस्फोट, आतंकवादी हमले के संकेत!
x

नई दिल्ली। सोमवार को फ्रांस के मार्सिले में रूसी वाणिज्य दूतावास में विस्फोट हुआ। इसको लेकर रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह एक आतंकवादी हमले जैसा लगता है। करीब तीस दमकल कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंचे। जखारोवा ने आगे कि जानकारी देते हुए कहा, रूस इस घटना की तत्काल और गहन जांच की मांग करता है और रूसी सुविधाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने की अपील करता है। मार्सिले में रूसी वाणिज्य दूतावास में हुए धमाके में आतंकवादी हमले के सभी संकेत हैं। हम मांग करते हैं कि फ्रांस तत्काल और गहराई से घटना की जांच करे और रूस की विदेश में स्थित सुविधाओं की सुरक्षा बढ़ाने के उपाय करे।

अज्ञात लोगों ने वाणिज्य दूतावास के बागीचे में दो पेट्रोल बम फेंके

दरअसल, रूसी समाचार एजेंसी 'तास' ने फ्रांस के बीएफएमटीवी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की नहीं हुई हैं। हालांकि इसको लेकर कुछ रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अज्ञात लोगों ने वाणिज्य दूतावास के बागीचे में दो पेट्रोल बम फेंके थे। वहीं घटनास्थल के पास एक चोरी की कार बरामद हुई है। इस घटना को लेकर रूस की विदेश खुफिया सेवा (एसवीआर) ने 19 फरवरी को चेतावनी दी थी कि यूक्रेन सरकार यूरोप में रूस के दूतावासों पर आतंकवादी हमले की योजना बना रही है, खासकर जर्मनी, बाल्टिक और स्कैंडिनेवियाई (नॉर्वे, स्वीडन और डेनमार्क) देशों में। हालांकि, इससे पहले फ्रांस में चाकू से हमले का मामला भी सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे।राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस हमले को इस्लामी आतंकवाद बताया था। जर्मनी की सीमा के पास मुलहाउस में हुई इस वारदात में पुर्तगाल के नागरिक की मौत हुई थी। वहीं घटना में सात पुलिस अधिकारी भी घायल हुए थे।

Next Story