Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'समाज में सभी को...' मंदिर वाले दावे पर उर्वशी रौतेला के बदले सुर, जानें क्या कहा

Aryan
20 April 2025 6:14 PM IST
समाज में सभी को... मंदिर वाले दावे पर उर्वशी रौतेला के बदले सुर, जानें क्या कहा
x
मंदिर के पुजारी और लोकल लोगों ने अभिनेत्री के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर दी है।

मुंबई। उर्वशी रौतेला अपने अजीबों गरीब बयानों के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं। हाल फिलहाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में बयान दिया था की उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर है और वह चाहती है कि साउथ में भी उनके फैंस के लिए उनके नाम का एक मंदिर बनाया जाए। इसके बाद उर्वशी के इस बयान पर खूब बवाल मचा था और एक्ट्रेस का खूब मजाक उड़ाया गया था। अब एक्ट्रेस ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

उर्वशी के बदले सुर

उर्वशी अपनी कही गई बातों से पलट गई है। अब उनकी टीम ने एक्ट्रेस की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर सफाई देते हुए कहा की- "उनके बयान में यह नहीं था कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है, बल्कि उनके नाम पर एक मंदिर है। स्टेटमेंट में कहा गया उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है, ना की उर्वशी रौतेला का मंदिर अब लोग ठीक से सुनते भी नहीं है। सिर्फ उर्वशी या मंदिर सुनकर उन्होंने मान लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं"।

"समाज में सभी को...."

उर्वशी रौतेला ट्रोलिंग पर खूब बरसीं। उर्वशी रौतेला की टीम ने स्टेटमेंट में कहा इस वीडियो को ठीक से सुनें और फिर बोले यह जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ वेबुनियाद आरोप या अपमानजनक कमेंट करने से पहले फैक्ट्स की पूरी तरह से जांच की जाए। समाज में सभी को एक दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए। ताकि सभी के अधिकारों की रक्षा हो सकें"।

क्या था उर्वशी का बयान

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने नाम पर उत्तराखंड में मंदिर होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो ठीक बगल में उर्वशी मंदिर है जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका मंदिर है तो एक्ट्रेस ने हां में जवाब दिया था।

एक्शन की उठी मांग

उर्वशी रौतेला के इस बयान के बाद खूब बवाल मचा था। जिसके बाद उर्वशी मंदिर के पुजारी और लोकल लोगों ने अभिनेत्री के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर दी है। अब एक्ट्रेस ने अपने सुर बदल लिए हैं।

Next Story