Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में तीन बदलाव

Tripada Dwivedi
12 Feb 2025 1:30 PM IST
तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में तीन बदलाव
x

नई दिल्ली। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले के तरफ बढ़ चुकी है। आज बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भाजर क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है, जबकि भारत ने तीन बदलाव किए हैं।

भारतीय टीम में बदलाव

मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती इस मैच में नहीं खेलेंगे। अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। वहीं, ऋषभ पंत लगातार तीसरे मैच में भी बाहर रहेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालेंगे।

भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह खेलेंगे।

इंग्लैंड:

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बेंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।

Next Story