Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़: एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Tripada Dwivedi
20 Jan 2025 5:46 PM IST
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़: एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
x

सोपोर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रविवार से चल रही इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गए थे, जिन्हें मुठभेड़ स्थल से बाहर ले जाते समय शहीद हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि जालूरा गुज्जरपति में सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

एक आतंकी ढेर, फायरिंग अब भी जारी

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने रविवार को एक आतंकी को मार गिराया था। इसके बाद रातभर गोलीबारी होती रही। सोमवार सुबह तक दो आतंकी एक घर में घिरे हुए बताए जा रहे हैं। जवानों ने आतंकियों की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखते हुए फायरिंग का जवाब दिया।

घटना के बाद क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। मुठभेड़ स्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को अंतिम चरण में पहुंचाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

Next Story