Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एलन मस्क की कंपनी 'एक्स' ने भारत सरकार पर किया मुकदमा, जानें क्या आरोप लगाए, सरकार ने भी दिया जवाब

Varta24Bureau
20 March 2025 5:05 PM IST
एलन मस्क की कंपनी एक्स ने भारत सरकार पर किया मुकदमा, जानें क्या आरोप लगाए, सरकार ने भी दिया जवाब
x

बेंगलुरु। एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी 'एक्स' ने भारत सरकार के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है। अपनी याचिका में एक्स ने तर्क दिया है कि केंद्र सरकार उसके प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट ब्लॉक करने के लिए आईटी एक्ट का मनमाने ढंग से उपयोग कर रही है, इससे देश में उसके कामकाज की क्षमता को नुकसान पहुंच रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का है उल्लंघन

एक्स ने आईटी अधिनियम की केंद्र धारा 79(3)(बी) के उपयोग को लेकर भी चिंता जाहिर की है। यह धारा अधिकारियों को उचित जांच के बिना कॉन्टेंट ब्लॉक करने की अनुमति देती है। इसे लेकर एक्स का दावा है कि यह धारा सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लंघन करती है। साथ ही यह ऑनलाइन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को भी कमजोर करती है और सेंसरशिप को बढ़ावा देती है।

सरकार ने क्या कहा?

मुकदमा दायर होने के बाद केंद्र सरकार ने कहा कि सरकार सही प्रक्रिया का पालन करेगी। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी कानून का पालन करना चाहिए।

Next Story