Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एलन मस्क की कंपनी SpaceX का हाई स्पीड इंटरनेट के लिए डील! एयरटेल और जियो के साथ पार्टनरशिप

Varta24 Desk
12 March 2025 11:46 AM IST
एलन मस्क की कंपनी SpaceX का हाई स्पीड इंटरनेट के लिए डील! एयरटेल और जियो के साथ पार्टनरशिप
x

नई दिल्ली। आज के समय में इंटरनेट लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। वहीं इंटरनेट हाई-स्पीड के लिए आज भी कई जगह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सैटेलाइट इंटरनेट अच्छी पहल हो सकता है। दरअसल, एलन मस्क की कंपनी SpaceX का Starlink इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

बता दें कि भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए स्टारलिंक ने एयरटेल और जियो के साथ पार्टनरशिप की है। भारत में स्टारलिंक को मंजूरी मिलने के बाद जियो या एयरटेल एलन मस्क की कंपनी की सर्विस भारत में शुरू कर पाएंगे। वहीं इस प्रोजेक्ट में जियो और स्टारलिंक भारत में अपनी सेवाओं को विस्तार देने के लिए एक-दूसरे की मदद करेंगी। एयरटेल की तरह जियो भी स्टारलिंक के प्रोडक्ट्स अपने रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध कराएगी। हालांकि मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के फिजिकल स्टोर्स में स्टारलिंक के उपकरण उपलब्ध होंगे और कंपनी कस्टमर सर्विस इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन के लिए कस्टमर सर्विस भी मुहैया कराएगी।

हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की एक्सेस देना जियो की प्राथमिकता रही

दरअसल, इस मामले में रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओम्मेन ने कहा कि हर भारतीय को किफायती और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की एक्सेस देना जियो की प्राथमिकता रही है। स्पेसएक्स के साथ साझेदारी में स्टारलिकं की सेवाएं भारत में लाना कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शता है। स्टारलिंक को जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में इंटीग्रेट कर कंपनी की पहुंच और भरोसे को बढ़ाने का प्रयास है।

हालांकि इस पहले एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ अपने समझौते की जानकारी दी थी है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर स्कूल-कॉलेजों, अस्पतालों और रिमोट इलाकों में स्टारलिंक की सर्विस देने के लिए मिलकर काम करेंगी।

Next Story