Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत आने के लिए एलन मस्क उत्सुक, पीएम मोदी से बात करने के बाद जताई भारत आने की इच्छा, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
19 April 2025 7:08 PM IST
भारत आने के लिए एलन मस्क उत्सुक, पीएम मोदी से बात करने के बाद जताई भारत आने की इच्छा, जानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बीते दिन पीएम मोदी से फोन पर बात की थी, वहीं पीएम के साथ मस्क की बातचीत को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस बीच अब मस्क ने एक ऐलान किया है।

मस्क भारत आने के लिए उत्सुक

बता दें कि मस्क ने आज ऐलान करते हुए कहा कि वह इस साल के अंत में भारत यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं। वहीं टेस्ला के सीईओ का यह बयान उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर हुई बात के बाद आया है। इस बातचीत ने दोनों के बीच प्रौद्योगिकी और नवाचार में सहयोग को बढ़ावा देने पर निरंतर संवाद को दर्शाया। दरअसल, मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के आखिर में भारत आने के लिए उत्सुक हूं।

मस्क से बातचीत में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

इसके बाद पीएम मोदी ने भी एक्स पर अपनी बातचीत का ब्योरा शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि एलन मस्क से बात की और कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी मुलाकात के दौरान शामिल विषय भी थे। हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत

वहीं यह बातचीत इस साल फरवरी में वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हुई उनकी व्यक्तिगत मुलाकात पर आधारित है। उस बैठक के दौरान, मोदी और मस्क ने स्पेस रिसर्च, नवाचार, एआई, और सतत विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया था।

Next Story